एनकाउंटर में गिरफ्तार अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार, NMCH में चल रहा था इलाज
एनकाउंटर में गिरफ्तार अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार, NMCH में चल रहा था इलाज
पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस की गिरफ्त से एक कुख्यात फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमा एक बार फिर कुख्यात की तलाश में जुट गई है। कुख्यात NMCH से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें कि फरार कुख्यात मिथुन सिंह 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश है जिसे राजधानी की पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। गोली अपराधी के पैर में लगी थी जिसे पुलिस ने NMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इलाज के दौरान वह पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रहा जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गा है।
बताया जा रहा है कि कुख्यात मिथुन सिंह हत्या समेत कई मामलों में आरोपी है। शनिवार को भी जब खुसरूपुर थाना की पुलिस छापेमारी में पहुंची थी तो कुख्यात ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी थी। गोली लगने के बाद घायल स्थिति में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया है जहां से एक बार फिर वह फरार हो गया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी भी सक्रिय हुए हैं और कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।