darsh news

सहरसा में एक लाख का इनामी अपराधी शंभू यादव गिरफ्तार

Criminal with a reward of Rs one lakh arrested in Saharsa

SAHARSA-कोशी दियारा क्षेत्र का कुख्यात एक लाख का इनामी टॉप 10 अपराधी शंभू यादव को सहरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.

 गिरफ्तार शंभू यादव, हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी सहित विभिन्न मामलों के वांछित है.


 इस संबंध में जिले के एसपी हिमांशु ने बताया कि वर्षों से फरार कोशी दियारा क्षेत्र के कुख्यात  टॉप 10 अपराधी शंभु यादव जिसपर सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था उसकी गिरफ्तारी के लिए सहरसा पुलिस सक्रिय थी ।इसके लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया और उसके द्वारा मिनट टू मिनट शंभु यादव के गतिविधि की जानकारी ली जा रही थी । इसी बीच महिषी पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात शंभु यादव अपने एक अन्य साथी के साथ महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर के बिशनपुर हाट अपने एक अन्य साथी ललित यादव के साथ पहुंच रहा है। तत्काल पुलिस टीम चिन्हित स्थल पर पहुंचकर कुख्यात अपराधी शंभु यादव को उसके एक अन्य साथी साथी ललित यादव के साथ गिरफ़्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। शंभु यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।हत्या,लूट,रंगदारी,आर्म्स एक्ट के अलावे पूर्व में बरामद एके 47 मामले में इसका लिंकेज मिला था। इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात भी बताई गई।

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr