राजधानी में अपराधी बेख़ौफ़, सरेआम पार्षद पति पर किया जानलेवा हमला और...
राजधानी में अपराधी बेख़ौफ़, सरेआम पार्षद पति पर किया जानलेवा हमला और...

पटना: राजधानी पटना में भी अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं और खुलेआम गोलीबारी समेत हत्या की कोशिश तक करने से बाज नहीं आते। एक बार फिर राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके को थर्रा दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति पर जानलेवा हमला किया जिसमें वे बाल बाल बच गये। हालाँकि गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - पहले ई रिक्शा से वृद्ध को मारी ठोकर फिर ठीक से नसीहत मिलने पर चालक ने कर दिया कांड...
घटना फुलवारीशरीफ वार्ड संख्या 26 की है जहां पार्षद पति मो नईम बाहर से घर की तरफ जाते हुए जैसे ही दरवाजे पर पहुंचे सामने से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए भाग निकले। हालांकि घटना में किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। मामले में सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पटना से पशुपति नाथ शर्मा की रिपोर्ट