अपराधी मस्त - पुलिस पस्त: भोजपुर में पिता के सामने पुत्र को मारी गोली
भोजपुर में बाइक सवार अपराधियों ने पिता के सामने पुत्र को गोली मार दी। पुलिस जांच में जुटी

भोजपुर: बिहार में अपराधी लगातार बेखौफ हो कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस घटना के बाद उद्भेदन के दावे करती रहती है। एक बार फिर अपराधियों ने भोजपुर में बड़ी घटना को अंजाम दिया और पिता के सामने बेटे को गोली मार दी। घटना में जहां पुत्र गोली लगने से जख्मी हो गया तो पिता भी जख्मी बताए जा रहे हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के समीप की है। जख्मी की पहचान सुजीत कुमार कुमार राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उसके पीठ में गोली लगी है वहीं उसके पिता के सर में जख्म है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि पिता को किस चीज से चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
भोजपुर से आकाश राज की रिपोर्ट