गृह मंत्री सम्राट चौधरी और उनकी पुलिस को अपराधियों ने दी बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए सरे आम लूट लिए एक करोड़...
गृह मंत्री सम्राट चौधरी को अपराधियों ने दी बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए सरे आम लूट लिए एक करोड़...
सीवान: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारा में गृह विभाग भाजपा विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास गया है। सम्राट चौधरी के जिम्मे गृह विभाग जाने के बाद माना जा रहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था कुछ दुरुस्त होगा और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगा लेकिन सीवान में अपराधियों ने बिहार की पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।
सीवान में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े करीब एक करोड़ से अधिक की लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया, हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन माना जा रहा है कि दिनदहाड़े भरे बाजार में इस तरह से लूटपाट की घटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें - कल राज्य की 10 लाख महिलाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, अब तक 1.40 करोड़ महिला के...
मिली जानकारी के अनुसार सीवान में करीब छः की संख्या में पहुंचे नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की और करीब एक करोड़ रूपये मूल्य के जेवर और नकदी लेकर भाग निकले। घटना के बाद एक तरफ जहां इलाके में दहशत का माहौल है तो दूसरी तरफ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती भी। बता दें कि दो दिन पहले ही गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बयान दिया था कि अब बिहार में अपराधी और माफिया या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें या फिर अंजाम भुगतने को तैयार हो जाएँ।
अब दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दे कर अपराधियों ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी समेत पुरे पुलिस महकमे को बड़ी चुनौती दे दी है। फ़िलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस दुकान समेत आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - RJD कार्यालय में नेता दो दिनों से कर रहे हैं हार की समीक्षा इधर तेजस्वी यादव निकल गए..., पटना एयरपोर्ट पर...