darsh news

सारण में अपराधियों ने कपड़ा व्यापारी को मारी गोली,2 लाख लूटा..

Criminals shot a cloth merchant in Saran and looted Rs 2 lak

Chapra :- बड़ी खबर सारण जिले से है जहां लूटपाट के दौरान दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी.

यह घटना सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया।यह घटना उस वक्त हुई जब वे देर शाम दुकान बंद कर  घर जा रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने पर हमला कर दिया और उनसे 2 लाख लूटकर फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें  स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया यहां उनका इलाज चल रहा है।

 पीड़ित दुकानदार का नाम श्याम किशोर रस्तोगी है, जो देर शाम एकमा बाजार से कलेक्शन करके घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी फायरिंग के दौरान एक गोली उनके बाजू में लग गई उसके बाद से  उनके पास से अपराधियों ने लगभग 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। 

जानकारी मिलने पर व्यवसायी का हाल-चाल जानने एकमां विधायक श्रीकांत यादव भी पहुंचे.मौके पर पहुंचे एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि यह घटना लूटपाट के इरादे से की गई है और अपराधियों द्वारा 2 लाख की राशि लूटी गई है। व्यापारी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर के अपराधियों की खोजबीन की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 छपरा से पंकज की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr