पटना शहर के बीचो-बीच अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस..
Patna :- राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। बीती शनिवार की देर रात अगमकुआं थाना क्षेत्र के बापू परीक्षा परिसर के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी और तुरंत फरार हो गया.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) ले जाया गया, जहां घायल युवक के हालत को देखते हुए अगमकुआं स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है युवक की पहचान 28 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है जो धनकी का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। साथ ही पटना सिटी एसपी पूर्वी रामदास भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। इस मामले में पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि
आपसी रंजिश में गोलीबारी हुई है जहां संजय कुमार घायल हो गया है.फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट