अपराधियों ने थाना अध्यक्ष को मारी गोली, 2 लोग हिरासत में


Edited By : Darsh
Monday, June 05, 2023 at 09:54:00 AM GMT+05:30बिहार में अपराधियों का मनोबल अब चरम पर है और पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. आम लोगों के साथ-साथ अपराधी सीधे पुलिस को टारगेट कर उन पर हमले कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला पूर्णिया जिला में जहां थाना अध्यक्ष को गोली मार दी गई. जिसके बाद आनन-फनन में थाना अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना की सूचना पर आईजी सुरेश कुमार चौधरी, एसपी आमिर जावेद समेत सदर एसडीपीओ और कई थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. वहीं, पुलिस ने मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने बताया कि, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. वह सिविल ड्रेस में अपने सहयोगी के साथ फोर्ड कंपनी पहुंच गए.
जहां पहले से घात लगाये बाइक सवार चार अपराधी मौजूद थे. थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को देखते ही अपराधी ने उन पर गोली चला दी. यह गोली सीधे थाना अध्यक्ष के पंजरे में जा कर लगी. जिसके बाद वे वहीं पर गिर पड़े. घटना की सूचना पाते ही अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे और हर तरफ बॉर्डर को सील कर दिया. आनन-फानन में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और वह खतरे से बाहर हैं. फिलहाल, पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है. 2 लोग हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पूर्णिया से अमित कुमार की रिपोर्ट