darsh news

सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन को लेकर अजगैवीनाथ गंगा घाट पर भक्तों की भीड़

Crowd of devotees at Ajgaiv Nath Ganga Ghat on the last Mond

Bhagalpur -सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर हजारों कांवरियों ने भागलपुर के अजगैवीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी, हर हर महादेव के नारों के साथ पूरा सुल्तानगंज अजगैवीनाथ धाम गुंजयमान है.

 सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन का भी त्योहार होने पर लोगों ने शुभ मुहर्त को देखते हुए 1 बजे के बाद गंगा स्नान किया साथ ही अपने अपने घरों में एवं शिव मंदिरों में पूजा पाठ करते हुए अपनी बहनो से रखी बंधवा  कर मिठाई खिलाई, दुसरी तरफ शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में पूजा पाठ कर बाबा धाम रवाना हुए , साथ ही हजारों कांवरिया ने भी अजगैवीनाथ के उतरवाहनी गंगा मे डुबकी लगाकर पूजा पाठ की.बाबा भोलेनाथ के शिवालय में गंगा जल चढाते हुए पैदल व वाहन से बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिए निकल पड़े है| इसको लेकर गंगा घाट,पूरे शहर में कांवरिया पथ में जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी देखी गई.नगर परिषद के द्वारा भी साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है.सीओ,बीडीओ के द्वारा भी गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम को लगाते हुए मोनिटरिंग किया जा रहा है|इस वक्त पूरा सुल्तानगंज बाबा भोले के नारो से गुंजयमान है.

 भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr