CSK 5वीं बार बनीं चैंपियन, देर रात मनाया जश्न


Edited By : Darsh
Tuesday, May 30, 2023 at 07:51:00 AM GMT+05:30चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. देर रात CSK को मिली जीत के बाद फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने के लिए मिला. इस जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर जश्न मनाया. गुजरात टाइटंस को मात देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम ने खुशियां मनाई. वहीं, यह मैच काफी रोमांच भरा रहा.
बता दें कि, रविवार को आईपीएल का फाइनल मैच रद्द होने के कारण फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई थी. वे सभी बेसब्री से फाइनल मैच का इंतजार कर रहे थे, जो कल रात खत्म हुआ. CSK ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की और देर रात पूरी टीम के साथ-साथ फैंस ने भी खूब जश्न मनाया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे 5 विकट से जीत हासिल की.
इसके साथ ही फाइनल मैच में कई खिलाड़ियों ने दमदार पारी खेली. ऐसा कहा जा सकता है कि इस मैच कई खिलाड़ी हीरो रहे. बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की. जिसमें टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए. इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और डकवर्थ लुईस नियम के चलते CSK को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे CSK ने पूरा किया और IPL 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की.