करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप...
सकलदेव यादव धान की रोपनी के मोरी लेकर खेत पर जा रहे थे, तभी बगल में लगे ट्रांसफार्मर के स्टेग के तार के संपर्क में आ गया। जिसके बाद बिजली की करंट लगने से मौत हो गई।

Jehanabad : जहानाबाद जिले में बिजली के करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना जिले के काको थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की है। बताया जा रहा है कि, सकलदेव यादव धान की रोपनी के मोरी लेकर खेत पर जा रहे थे, तभी बगल में लगे ट्रांसफार्मर के स्टेग के तार के संपर्क में आ गया। जिसके बाद बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि, बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। बिजली के करंट लगने से लगातार घटना घट रही है। किसानों को बिजली देने के लिए बधार में ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लेकिन, बिजली विभाग द्वारा सही ढंग से तार को नहीं लगाया गया है। जैसे ही, बिजली का तार पानी के संपर्क में आता है इसमें बिजली की करंट प्रवाहित होने लगती है। जिसके कारण इस तरह की घटना घट रही है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट