तेज तर्रार IPS और दरभंगा की ग्रामीण SP काम्या मिश्रा ने अपने पद से दिया इस्तीफा..

Desk- बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी और दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा का पत्र काम्या मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है पर अभी तक मुख्यालय की तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं आया है. इस पत्र में काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है.
बताते चलें कि हाल ही में पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हुई थी जिसकी जांच काम्या मिश्रा के नेतृत्व में बनी SIT ने ही की थी.
बताते चलें कि बिहार कैडर की आईपीएस काम्या मिश्रा उड़ीसा की रहने वाली है.उसने पहले ही चांस में यूपीएससी क्लियर कर लिया था. देशभर में 172 वां रैंक काम्या मिश्रा को मिला था.