darsh news

दीपिका पादुकोण बनीं मां,घर आई लक्ष्मी ...

Deepika Padukone becomes mother, Lakshmi comes home...

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के घर में किलकारियां गूंज उठी हैं.कपल के घर नन्ही पारी का जन्म हुआ है.  दीपिका पादुकोण रविवार को मां बन गईं.मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया.शनिवार की शाम को रणवीर सिंह पत्नी दीपिका को अस्पताल लेकर गए थे और अब ये बड़ी खुशखबरी आ गई है.लेबर पैन की वजह से शनिवार की शाम दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बताते चले की रणवीर-दीपिका फिलहाल ब्रेक पर रहेंगे.माता-पिता बनने के बाद अब ये कपल अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाला है .ऐसे में दोनों ही सितारों ने अपने-अपने काम से ब्रेक लेने वाले हैं.हालांकि दीपिका ने तो ‘सिंघम अगेन’ में अपने कैमियो की शूटिंग के बाद ही ब्रेक ले लिया था.




Scan and join

darsh news whats app qr