darsh news

सी-सेक्शन से होगी दीपिका पादुकोण की डिलीवरी !

Deepika Padukone's delivery will be through C-section!

दीपिका और रणवीर बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.इस बीच एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में हैं लेकिन तय डिलीवरी डेट से पहले ही दीपिका पादुकोण हॉस्पिटल में एडमिट हो गई हैं.ऐसे में अब फैंस को कभी भी गुड न्यूज मिल सकती है.लेकिन दीपिका के डेलिवरी में कुछ दिक्कत आ सकती है जिस वजह से एक्ट्रेस की सी-सेक्शन डिलीवरी हो सकती है.दरअसल ,मीडिया में यह खबर थी थी एक्ट्रेस  28 सितंबर को अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं.लेकिन एक्ट्रेस अब तय डिलीवरी डेट से 20 दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

बताते चले की दीपिका पादुकोण को एच.एन.रिलायंस अस्पताल में बीते दिनों ही एडमिट कराया गया था.वही एडमिट होने से एक दिन पहले ही दीपिका अपने पति रणवीर सिंह और पूरी फैमिली के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं.फैमिली के साथ दीपिका ने गणपति बप्पा के दर्शन किए थे और आशीर्वाद लिया था. 


Scan and join

darsh news whats app qr