SSC दिल्ली पुलिस और CAPF में 1876 पदों पर आवेदन का अंतिम मौका

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC जल्दी ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बालों में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त तक ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है वे 16 से 17 अगस्त के बीच अपने फॉर्म में हुई गलतियों को ठीक कर सकते हैं. अक्टूबर 2023 में इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए - दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
आयु सीमा क्या है - आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम 25 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है.
आवेदन शुल्क - सामान्य वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रूपए है जबकि आरक्षण के लिए पात्र महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिक से संबंधित उम्मीदवारों को इसका भुगतान नहीं करना होगा.