darsh news

देश की पहली महिला ई-वोटर बनीं बिहार की विभा देवी, 'घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ा'...

Desh ki pehli mahila e-voter bani Bihar ki Vibha Devi, ghant

Motihari : पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल वार्ड संख्या 8 की निवासी विभा देवी देश की पहली महिला ई-वोटर बनकर इतिहास रची। जबकि, मुन्ना कुमार ने पहले पुरुष ई-वोटर के रूप में वोट डाला। ये दोनों मोबाइल के माध्यम से लोकतंत्र के इस आधुनिक स्वरूप में शामिल हुए। विभा देवी के अनुसार उन्हें नही पता था कि, वो कल के इस महापर्व की अहम भूमिका निभा रही है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मोबाइल के जरिए किए गए मतदान को एक सफल कदम बताया और कहा कि, इस प्रणाली से समय की पूरी बचत हुई। साथ ही, घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ा।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr