ठंड के बावजूद पटना में डेंगू का प्रकोप, मिले 12 नए मरीज, दो की...
ठंड के बावजूद पटना में डेंगू का प्रकोप, मिले 12 नए मरीज, दो की...
ठंड के बावजूद पटना में डेंगू का प्रकोप, मिले 12 नए मरीज, दो की...- फोटो : Darsh News
पटना: बिहार में ठंड न प्रवेश हो गया है बावजूद इसके डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। मंगलवार को राजधानी पटना में डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं जिसमें 10 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। NMCH के मेडिसिन विभाग स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। मामले में डॉक्टर ने बताया कि दोनों मरीज की हालत काफी गंभीर थी।
मामले में अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि डेंगू की वजह से वैशाल के भगवानपुर के एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। वे पहले से लीवर की समस्या से पीड़ित थे। वहीं हिलसा निवासी एक 30 वर्षीया महिलांकी भी मौत डेंगू से हो गई। महिला को तेज बुखार था और प्लेटलेट्स काफी कम थे। डॉक्टरों ने बताया कि NMCH में मंगलवार को 76 लोगों के सैंपल की जांच की गई जिसमें 7 लोग पीड़ित पाए गए। डॉक्टरों ने ठंड के प्रवेश के बावजूद सावधानी बरतने की अपील की है।