Bihar : देवर पर भारी पड़ी भाभी शबनम खातून : रातों रात किया खेला, भाभी ने ली थी एक महीने की ट्रेनिंग...
शबनम ने नींद की गोलियां देकर रिजवान को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद देवर को सीधे सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कट्टा, जिंदा कारतूस और वारदात में शामिल सामान जब्त कर लिया है।

Patna : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां भाभी ने अपने ही देवर रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक की पहचान रिजवान के रूप में हुई शुरुआती जानकारी में परिजनों ने बताया कि, आरोपी महिला शबनम खातून अपने देवर रिजवान के प्रति एकतरफा प्यार करती थी और अक्सर उसे पत्नी से दूर रहने की नसीहत देती थी। इसी बात को लेकर घर में विवाद होता रहता था। परिवारजन जब रात में रिजवान के कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। रिजवान खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था और उसके सिर में गंभीर चोट थी। पहले धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई गई, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया।
सीटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, चिकित्सकों से परामर्श और गहन अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट हुआ कि, रिजवान की हत्या धारदार हथियार से नहीं, बल्कि गोली मारकर की गई थी। पुलिस ने खुलासा किया कि, शबनम खातून और उसके पति ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। आरोपी पति ने खगौल के जमालुद्दीन चौक स्थित सैयद राजा से एक कट्टा और जिंदा कारतूस खरीदा था।
पत्नी शबनम को कट्टे से फायरिंग की, एक महीने की ट्रेनिंग दी गई थी, जहां तीन राउंड गोली चलाकर अभ्यास कराया गया था।
आपको बता दें कि, पहले शबनम ने नींद की गोलियां देकर रिजवान को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद देवर को सीधे सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कट्टा, जिंदा कारतूस और वारदात में शामिल सामान जब्त कर लिया है। जिस शख्स से हथियार खरीदा गया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामले का खुलासा महज 8 घंटे में कर दिया और भाभी शबनम भाई रिजवान और हथियार सप्लाई करने वाला सैयद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :