darsh news

लालू के लाल तेजप्रताप का कठिन रुद्राभिषेक, VIDEO VIRAL

Difficult Rudrabhishek of Lal's son Tej Pratap, video goes v

Desk- भक्ति भाव के लिए प्रसिद्ध लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपटकर रुद्राभिषेक करवाया है. इससे संबंधित एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

 इस वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे हुए हैं और दिल्ली के शनिधाम के महंत दाती मदन महाराज रुद्राभिषेक कर रहे हैं. रुद्राभिषेक में कुछ विशेष पदार्थों का भी इस्तेमाल किया गया है जो मान्यताओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है. तेजप्रताप इस दौरान शिवलिंग से लिपटकर उस पर अपना सिर टिका रखा है और दाती महाराज हर हर महादेव की जयकार के साथ कभी भांग की तो कभी दूध की तो कभी गंगाजल की धारा शिवलिंग के साथ-साथ तेज प्रताप के सिर पर भी गिरा रहे हैं. इस दौरान मंदिर में उपस्थित लोग जोर-जोर से हर हर महादेव की जयकार भी कर रहे हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr