शनिवार को बिहार में बरसी आफत, कहीं धंस गई रेलवे पटरी तो वज्रपात की चपेट में आने से हो गई...
शनिवार को बिहार में बरसी आफत, कहीं धंस गई रेलवे पटरी तो वज्रपात की चपेट में आने से हो गई...

पटना: बिहार शनिवार को आसमान से जम कर आफत बरसी। राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश की वजह से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त रहा तो दूसरी तरफ कई जगहों पर जान माल की क्षति भी हुई। राज्य के कई जिलों में बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई तो कई जगहों पर पेड़ सड़कों पर गिर गया।
गोपालगंज सदर अस्पताल में जलकैदी बने रहे मरीज
भारी बारिश की वजह से गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया। हालत ऐसी थी कि अस्पताल परिसर में मरीज जलकैदी की तरह प्रतीत हो रहे थे। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, स्ट्रेचर, व्हील चेयर समेत अन्य कई मशीन पानी में डूब गए। कई मरीज अस्पताल परिसर में जलजमाव देख इलाज कराए बगैर ही लौट गए।
सहरसा में सड़क पर जमा हो गया 2 से 3 फीट पानी, सड़क पर गिरा पेड़
सहरसा शहर में भी सड़कें जलमग्न हो गई। कई इलाकों में सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। सहरसा शहर के पंचवटी चौक समेत अन्य जगहों पर भी कई फिट पानी जमा हो गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने नगर पार्षदों और अधिकारियों पर मिलीभगत के तहत शहर की स्थिति बदतर होने का आरोप लगाया।
इसके साथ ही सहरसा के नौहट्टा नगर पंचायत क्षेत्र में तेज बारिश और हवा की वजह से एक पेड़ सड़क पर गिर गया जबकि कई कच्चे घरों के छत और छप्पर भी उड़ गए। नौहट्टा और बिहारा थाना के सीमा पर एक पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ तेज हवा की वजह से कई लोगों के घरों के छत उड़ गए।
जहानाबाद में 3 की मौत, दर्जन भर लोग जख्मी
दिन भर हो रही भारी बारिश की वजह से जहानाबाद में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद में अलग अलग जगहों पर वज्रपात की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो से तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
नालंदा में 6 की मौत
नालंदा में भी शनिवार के दिन अलग अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदियों में बढ़े जलस्तर की वजह से तीन लोगों की मौत नदी में डूब कर हो गई जबकि एक किशोर की मौत वज्रपात और दो अन्य की मौत अलग अलग कारणों से हो गई।
छपरा में बाधित हुई रेल सेवा
शनिवार को हुए दिन भर की भारी बारिश की वजह से छपरा बलिया रेलखंड पर मांझी रेलवे स्टेशन और मांझी रेलवे हॉल्ट के बीच तीन जगहों पर रेलवे पटरी धंस गई जिससे रेल परिचालन बाधित हो गई। भारी बारिश की वजह से रेलखंड पर सुबह 6 बजे से करीब दोपहर 2 बजे तक रेल परिचालन बंद रहा। इस दौरान आसपास के कई स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोका गया तो कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। रेलवे पटरी धंसने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य कर आवागमन शुरू कराया।
मुजफ्फरपुर में दो लोगों के साथ ही दो मवेशी की भी हुई मौत
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बसुआ गांव में शनिवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो मवेशी की भी झुलसने से मौत हो गई। लोगों ने बताया कि दोनों ही किसान थे और खेतों की तरफ निकले ही थे कि वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया।