छठ के दौरान आसमान से बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट...
छठ के दौरान आसमान से बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट...
पटना: बिहार में दिवाली तो बीत गई लेकिन आस्था का महापर्व छठ और चुनाव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। छठ महापर्व में इस वर्ष भारी आफत आने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 25 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर के बीच बिहार में बारिश कि संभावना बन रही है। 26 और 27 अक्टूबर को बारिश की अधिक संभावना है। छठ के दौरान अगर बारिश होती है तो फिर छठव्रतियों समेत लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - छपरा में खेसारी लाल को समर्थकों ने दूध से नहाया और सिक्कों से तौला, RJD की टिकट पर हैं मैदान में...
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में 24 अक्टूबर से कम दबाव का केंद्र बनने की वजह का असर बिहार में भी होगा और अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य की राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, रोहस, भभुआ, aurangabad, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में बदल छाने और बारिश का आसार जताया है। छठ के दौरान अगर बारिश होती है तो एक तरफ छठ घाटों पर फिसलन बढ़ सकती है तो कई जगहों पर कीचड़ और जलजमाव की भी भारी समस्या होगी। हालांकि प्रशासन इन चीजों का ध्यान रख कर तैयारी कर रही है और कई जगहों पर छठ घाटों पर अस्थायी छत लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें - समस्तीपुर और बेगूसराय के बाद दानापुर पहुंचे CM, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर जम कर किया हमला...