darsh news

दिवंगत सुशील मोदी के श्रद्धांजलि में भाग लिए तेजस्वी

Divangt sushil modi ke shrdhanjli me bhag liye tejasvi

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पहुँचे जहाँ इन्होंने सुशील मोदी की चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से उबरने को लेकर सांत्वना दी … इसके बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शुरू से ही मेरे पिता के साथ इनका अच्छा रिश्ता रहा है भले ही अलग अलग पार्टी में रहे हो लेकिन जब भी मिलते थे तो बेहद अच्छा रिश्ता रहा BJP को बिहार में अगर किसी खड़ा किया हैं तो सुशील मोदी ने किया था उनके जाने के बाद पार्टी को छती तो है ही पूरे बिहार को भारी छती हुई है । 



Scan and join

darsh news whats app qr