darsh news

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश...

प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णिया/कोशी प्रमंडल से संबंधित जिलों में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित तैयारियों की समीक्षा की। सभी संबंधित जिलों को निर्वाचन विषयक सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश

divisional commisnor held meeting for the readiness of elect
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश...- फोटो : Darsh News

सहरसा: बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त, कोशी एवं पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रमंडलीय जिलों में आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत की गई तैयारियों की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं (Assured minimum facilities) समीक्षा के क्रम में सामने आया कि सहरसा जिला में समेकित रूप से 1566 मतदान केन्द्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधा के अंतर्गत पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैंप, साइनेज और शेड की उपलब्धता संबंधित कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।

प्रमंडल से संबंधित अन्य जिलों में मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम संबंधित निर्धारित कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन कुछ जगहों पर रैंप और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया जाना बचा हुआ है जिसे पूर्ण करने का उन्होंने निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं उसके फोटो अपलोड करने का भी निर्देश दिया है। मतदान के दौरान CAPF के आवासन स्थलों पर भी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का उन्होंने निर्देश दिया। इस दिशा में सहरसा में 62 भवन चिह्नित किये गए जहाँ शिक्षा विभाग की मदद से अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि अन्य बचे हुए काम अगले एक सप्ताह में पूर्ण कर लिए जायेंगे।

बैठक में चुनाव प्रक्रिया में प्रस्तावित परिवहन योजना के संबंध में भी चर्चा की गई और आयुक्त ने संबंधित जिलों को निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों की संख्या, प्रकार का आकलन कर प्रतिवेदन और रूट प्लान उपलब्ध करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें -  त्योहारों से पहले CM नीतीश ने होमगार्ड और ATS जवानों को दिया बड़ा तोहफा, खिले चेहरे...

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन:2025 के अवसर पर विधि व्यवस्था अंतर्गत समाहित विभिन्न बिंदुओं सीसीए (धारा-3 एवं धारा-12), लंबित एनबीडब्ल्यू,  शस्त्र लाइसेंस एवं दुकान सत्यापन संबंधित लंबित मामलों की  जिलावार विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की कोशी प्रमंडल से संबंधित जिलों में सीसीए (धारा-3) सहित अन्य बिंदुओं के संदर्भ में निष्पादन में प्रगति हुई है। शस्त्र लाइसेंस एवं दुकान  सत्यापन संबंधित लंबित मामलों को सर्वोच्च्य प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। 

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी संबंधित जिलों की निर्वाचन विषयक सभी निर्धारित दायित्वों को पूर्ण तत्परता से सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहरसा/सुपौल एवं मधेपुरा एवं पूर्णिया प्रमंडल से संबंधित जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें -  CM नीतीश के पुत्र निशांत आयेंगे राजनीति में या फिर, सीएम नीतीश के खास करीबी ने कर दिया साफ...

सहरसा से दिवाकर कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr