darsh news

बांका में डीजे संचालक नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर हुआ फरार

DJ operator lured a minor into a love trap and fled with her

Banka -बांका के शम्भूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक डीजे संचालक ने नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर घर से लेकर फरार हो गया है। एक सप्ताह पूर्व गॉव में शादी का कार्यक्रम था उसी में डीजे बजाने युवक आया था।

लड़की शादी समारोह में  डांस कर रही थी, उसी दौरान दोनों में परिचय और मेलजोल हुआ.साथ ही मोबाइल नंबर लेन देन किया गया, उसके कुछ दिन बाद ही दोनों फरार हो गए।


इस घटना को लेकर पीड़ित परिजन चौतरा गॉव निवासी शेखर कुंदन उर्फ फूदों यादव सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की है। बताया कि छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। एक सप्ताह पूर्व शेखर डीजे बजाने गांव आया था। इस दौरान युवक ने छात्रा को अपने जालमें फंसा लिया। शुक्रवार की देर रात्रि डीजे संचालक योजना बनाकर छात्रा को लेकर फरार हो गया। 

चौतरा गॉव के ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन पूर्व डीजे संचालक चौतरा गॉव निवासी शेखर कुंदन उर्फ फूदों यादव की पत्नी भी घर छोड़कर फरार हो गई है, जिसकी जानकारी शम्भूगंज थाना में भी लिखित रूप में दिया गया था। 

शम्भूगंज प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती ने दिए गए आवेदन पर जांच करने की बात कही है।

 बांका से दीपक की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr