darsh news

DM चंद्रशेखर सिंह को हुआ डेंगू, CM नीतीश ने पारस हॉस्पिटल में जाकर लिया हाल-चाल

DM Chandrashekhar Singh got dengue, CM Nitish went to Paras

राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच अब पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह डेंगू की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद वे पारस अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आज डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह का हाल-चाल लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पारस हॉस्पिटल पहुंचे. जहां, उन्होंने डीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल के चिकित्सकों से भी चन्द्रशेखर सिंह के इलाज के संबंध में जानकारी ली.

 

डॉक्टर्स के मुताबिक, पटना डीएम की हालत अब पहले से बेहतर है इनके प्लेट्लेट्स में काफी कमी आ गई थी जिसके बाद उनको प्लेट्लेट्स चढ़ाया गया है. बता दें कि, डीएम चंद्रशेखर सिंह डेंगू की चपेट में आने के बाद उनके प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गई थी, जिसके बाद से उनका पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबरों की माने तो, पिछले चार दिनों से पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह डेंगू से संक्रमित हैं. हालांकि, अब उनके स्वास्थ्य में स्थिरता बताई जा रही है. 

बता दें कि, डेंगू का प्रकोप इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है. अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है. ऐसे में लोगों से उनका खास ख्याल रखने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही अपने आस-पास साफ-सफाई भी रखने की अपील की जा रही है. वहीं, लगातार मिल रही डेंगू की शिकायत के बाद पटना नगर निगम लगातार संबंधित इलाके में फॉगिंग कर रहा है. लेकिन, इसके बावजूद डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं. 

Scan and join

darsh news whats app qr