...तो न करें जन सुराज के उम्मीदवार को वोट, PK ने चिराग की भी की तारीफ और कहा 'हम NDA और महागठबंधन दोनों...'
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जन सुराज के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता करते हुए चुनाव आयोग के फैसले को सही बताया साथ ही NDA पर तंज भी कसा और कहा...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक महकमे में भी हलचल तेज हो गया है। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बिहार में बदलाव का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान नहीं बल्कि बिहार में बदलाव का एलान है। बिहार की जनता इस बार जाति और धर्म नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए और बिहार में बदलाव के लिए वोट करेगी। चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान करवाने का अच्छा फैसला लिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले कई चरणों में चुनाव करवाया जाता था तो मोदी जी खूब आते थे लेकिन इस बार उन्हें अहसास हो गया है कि इससे कोई फायदा नहीं है। नीतीश जी प्रचार कर नहीं पाएंगे और मोदी जी के आने से कुछ होना नहीं है तो फिर ऐसे में कम से कम चरणों में चुनाव करवाने का उनलोगों ने फैसला लिया है।
...तो जन सुराज के उम्मीदवार को भी वोट न दें
प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से अपील की कि इस चुनाव में अगर कोई दल आपको पैसे देती है तो आप ले लीजिये लेकिन वोट अपने बच्चे के भविष्य और बिहार में बदलाव के लिए कीजिये। आपके क्षेत्र में उम्मीदवार जो सही हो सिर्फ उसी को वोट डालिए। अगर जन सुराज का उम्मीदवार भी ठीक नहीं है तो आप उसे बिल्कुल मत चुनिए लेकिन यह ध्यान में रखिये कि बिहार में सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर मतदान करना है।
हम काटेंगे दोनों गठबंधन का वोट
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब हमने पदयात्रा शुरू की थी तो लोगों ने कहा था कि पैदल चलेंगे तो आदमी जुड़ेगा नहीं, जब आदमी जुटने लगे तो उन लोगों ने कहा कि भीड़ जुट रही है वोट नहीं मिलेगा। बिहार की 28 प्रतिशत जनता ने पहले ही उन्हें नकार दिया है और अगर हम 10-10 प्रतिशत भी दोनों गठबंधन का नुकसान कर दिए तो उनका पत्ता कट जायेगा।
की चिराग की तारीफ
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तारीफ करते हुए कहा कि मैं पहले भी उनकी तारीफ करता था और अभी भी कह रहा हूं कि उन्होंने कभी भी जाति या धर्म की राजनीति नहीं की और न ही करते हैं। उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कहा कि ये अच्छाई उनके अंदर जरुर है लेकिन वे सिर्फ बिहार के विकास की बातें करते हैं, विकास नहीं। वहीं चिराग पासवान के साथ किसी तरह का समझौता करने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह NDA के साथ चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके उम्मीदवार के सामने भी हमारा उम्मीदवार मैदान में रहेगा। उनके साथ हमारे समझौता का कोई सवाल ही नहीं है।