darsh news

दो साल बीत गए नहीं बदली विकास की तस्वीर, करोड़ों खर्च के बाद नहीं दिखता विकास, गंदगी और कचरे के अंबार पर जीने को मजबूर लोग...

बिहार सरकार करोड़ों खर्च कर नए नगर पंचायत का निर्माण किया। गांव को शहरी क्षेत्र जैसा विकास किया जाए पर आज भी पहले का हाटा बाजार दिखता है। सिर्फ नगर पंचायत हाटा नाम दिखता है पर कही विकास नहीं दिखता।

Do saal beet gaye nahi badli vikas ki tasveer, karodon kharc
गंदगी और कचरे के अंबार पर जीने को मजबूर लोग- फोटो : Darsh News

Kaimur : बिहार सरकार करोड़ों खर्च कर नए नगर पंचायत का निर्माण किया। गांव को शहरी क्षेत्र जैसा विकास किया जाए पर आज भी पहले का हाटा बाजार दिखता है। सिर्फ नगर पंचायत हाटा नाम दिखता है पर कही विकास नहीं दिखता। यह हम नहीं कह रहे है वहा के गंदगी और कचड़े के ढेर जो चीख-चीख कर बयां कर रही है। नगर पंचायत का दर्जा मिले दो साल बीत गए कई योजनाओं पास हुई करोड़ों खर्च हुआ पर कागज पर ही सिमट कर रह गई। धरातल पर उतरी ही  नहीं। 

आपको बता दें कि, हाटा बाजार आस-पास के दर्जनों गांव का मुख्य बाजार है हजारों लोगों आते जाते है पर उन्हें नगर पंचायत की एक सुविधा नहीं मिलती। अब तक एक शौचालय नहीं है। जिससे पुरुष क्या महिलाओं को काफी परेशानी होती है। हर गली में कचड़े का अंबार लगा हुआ है तो कई डस्टबिन टूटा पड़ा है। देखने से लगता है महीनों से सफाई हुई ही नहीं। विकास के नाम पर करोड़ों रूपये को जनप्रतिनिधि और अधिकारी बंदर बांट कर ली हो। तेतरी देवी बताती है कि, नगर पंचायत के हाटा में मेरे गली में पानी का निकासी का व्यवस्था नहीं है। जिससे पानी का जल जमाव बना रहता है ना ही साफ सफाई होती है। वहीं रवि शर्मा बताते है कि हाटा का विकास कुछ हुआ है पर काफी विकास बाकी है शक्ति कटरा गली में आज तक कोई कार्य नहीं हुआ नाली भी जगह जगह टूटी हुई है। जिससे काफी परेशानी होती है। आज तक पीसीसी ढलाई भी नहीं हुआ डस्टबिन भी टूटा है ना कभी कचड़े का उठाव होता है ना सफाई नगर पंचायत में जो सुविधा मिलनी चाहिए आज तक हमलोग को नहीं मिलता। रमेश जयशवाल जो सभापति है उन्हें विकास के लिए जिताए पर आज सुनने को तैयार नहीं। आज हाटा बाजार अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी शिवम सिंह का कहना है पानी साफ सफाई जैसे कई विकास हुआ है अभी नगर पंचायत नया गठित हुआ है अभी काफी विकास की जरूरत है कई योजनाओं को भेजा गया है जल्द विकास का बयार बहेगा।बता दे कि आज हाटा नगर पंचायत में जैसे प्रवेश करेंगे आप को कोई बदलाव नजर नहीं आयेगा की पहले वाला हाटा बाजार है कि नगर पंचायत वाला।कारण है कि स्वच्छता पदाधिकारी ,कार्यपालक पदाधिकारी कभी हाटा बाजार का भ्रमण तक नहीं करते सिर्फ कार्यालय में बैठे समय बिताते हैं।कार्यालय में कहि भी अभिकारी का नाम नम्बर आपको नहीं मिलेगा जिसे जनता सीधा संपर्क कर सके।अब देखना होगा कि कब नगर पंचायत पर खर्च की गई राशि और योजनाओं की जाँच होती है कब नगर पंचायत में मिलने वाली सुविधाओं को जनता तक पहुँचती है ।कब नगर पंचायत अपने विकास का दिन देखेगा कई सवाल है।


कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/Tiranga-Yatra-Jagdishpur-mein-nikali-gayi-Tiranga-yatra-kai-log-hue-shaamil-865576

Scan and join

darsh news whats app qr