Donald Trump Phone : मात्र 499 डॉलर में प्रीमियम फीचर्स वाला फोन देंगे Donald Trump, 'मेड इन USA' का दावा, लेकिन निकला...

Desk News : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की कंपनी Trump Organization ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसका नाम T1 है। गोल्डन कलर वाले इस फोन की कीमत लगभग $499 (41,000 रुपये) रखी गई है और यह गूगल के Android सिस्टम पर काम करेगा। ट्रंप की कंपनी का दावा है कि, यह फोन "अमेरिका में बना" होगा, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि, यह दावा सिर्फ दिखावा है और असल में यह स्मार्टफोन चीन में बनाया जाएगा।
इंटरनेशनल डेटा कॉर्प के उपाध्यक्ष फ्रांसिस्को जेरोनिमो ने CNBC से बातचीत में साफ कहा था कि, यह फोन न तो अमेरिका में डिज़ाइन किया गया है और न ही वहां असेंबल होगा। उनका मानना है कि, यह फोन संभवतः किसी चाइनीज ODM (Original Device Manufacturer) की ओर से डिजाइन और तैयार किया जाएगा।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के विशेषज्ञों ब्लेक प्रसेमिकी और जेफ़ फील्डहैक ने भी इस बात की भी पुष्टि किया है कि, अमेरिका में बड़े पैमाने पर फोन निर्माण की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है और चीन जैसी जगहों से मैन्युफैक्चरिंग कराना कंपनियों के लिए ज्यादा व्यावहारिक है।
ट्रंप की ओ से बार-बार अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा देने की बात कही जाती रही है। उन्होंने Apple को भी iPhone की असेंबली अमेरिका में करने की सलाह दी थी लेकिन, विशेषज्ञ मानते हैं कि, अमेरिका में बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन निर्माण करना लगभग असंभव है और इससे उत्पाद की लागत भी कई गुना बढ़ सकती है। T1 के पुर्ज़ों की वैश्विक निर्भरता भले ही Trump T1 को “अमेरिकन मेड” बताया जा रहा हो, लेकिन, इसके अधिकतर कंपोनेंट्स विदेशी कंपनियों से आने वाले हैं। इस फोन में 6.8 इंच का AMOLED स्क्रीन है जो संभवतः सैमसंग, LG (दक्षिण कोरिया) या BOE (चीन) से लिया जा सकता है। इस कीमत पर मीडियाटेक (ताइवान) की चिप का इस्तेमाल संभावित है। अगर Qualcomm की चिप हो तो वह भी ताइवान में ही बनेगी। फोन में 50MP कैमरा में Sony (जापान) के इमेज सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है जो इस मार्केट में सबसे बड़ा खिलाड़ी है। रैम और स्टोरेज में Micron (अमेरिका) की तकनीक का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन, सैमसंग (कोरिया) जैसे अन्य विकल्प भी खुले हैं.