darsh news

दर्जनों आदिवासी महिलायें एक साथ आत्मदाह करने पहुंची कटिहार समाहरणालय, अधिकारियों को करने पड़ी कड़ी मशक्कत..

Dozens of tribal women reached Katihar Collectorate to commi

Katihar - दबंगों से परेशान एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी परिवार की महिलाएं समाहणालय गेट पर एक साथ डीजल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गई. जिसकी जानकारी मिलने पर बाद पुलिस- प्रशासन के हाथों फूलने लगे.मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आत्मदाह करने वाली महिलाओं को वहां से काफी मशक्कत के बाद हटाया. अधिकारियों ने इन महिलाओं को छानबीन के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

 दरअसल कटिहार जिले के सहायक थाना ऑफिसर कालोनी के रहने वाली इन महिलाओ के जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा करने की कोशिश की गईं और घर के सामान को तोड़कर नुकशान पहुंचाया गया. शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद थक हारकर ये महिलाएं कटिहार समाहरणालय पहुंची और अपने शरीर पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करते हुए कहा. मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने महिलाओं को बड़ी मशक्कत के बाद यहां से हटाया वहीं अधिकारियों ने उचित छानबीन के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr