डॉ. संदीप कुमार का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग के चयन में SC के चीफ जस्टिस और PM Modi...

Nalanda : नालंदा में पटना के पालीगंज विधायक से भाकपा माले के विधायक सह नालंदा लोकसभा के प्रत्याशी रहे डॉ. संदीप कुमार का केंद्र की मोदी सरकार पर चुनाव आयोग के चयन का बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, पहले चुनाव आयोग के चयन में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष शामिल होते थे। लेकिन, मोदी जी ने सत्ता में आते ही नियम में बदलाव कर पीएम, उनके मंत्री और नेता प्रतिपक्ष को रखा गया है। इससे दो व्यक्ति एक ही पक्ष के होकर चुनाव आयोग का चयन किया है। जिसका परिणाम बिहार में देखने को मिला चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 8 करोड़ मतदाता का पुनिरिक्षण करने का फैसला लिया गया है। जिससे वोटरों को परेशानी होगी। हालांकि, पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ दो दिवसीय जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यालय बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आगामी विधानसभा चुनाव को कार्यकर्ताओं को एकजुट करने पहुंचे हैं। आपको बताते चलें कि, बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में भले ही कुछ महीने बचे हैं। लेकिन, उससे पहले सूबे की सियासी हलचल शुरू हो चुकी है। NDA गठबंधन और महागठबंधन की सारी घटक दल नेताओं की जोड़तोड़ के साथ मतदाता को एकजुट करने के लिए लुभावने वायदों की बौछार शुरू हो चुकी है।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट