घुंघट की आड़ में नशे का कारोबार, पुलिस ने हथियार और स्मैक के साथ...
घुंघट की आड़ में नशे का कारोबार, पुलिस ने हथियार और स्मैक के साथ...

पटना: राजधानी पटना में पुलिस इन दिनों अपराध और नशा के सौदागरों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक तरफ हथियार के साथ एक युवक को दबोचा है तो दूसरी तरफ स्मैक के साथ दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई राजधानी पटना से सटे रूपसपुर थाना क्षेत्र में की है। मामले में जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस वाहन जांच कर रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ा और तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक दीघा रेलवे कॉलोनी निवासी सन्नी कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में वांछित है।
यह भी पढ़ें - 'आप नेता लायक नहीं हैं...', और लोगों से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री आलोक मेहता को उलटे पैर होना पड़ा वापस...
एएसपी ने बताया कि रूपसपुर थाना की पुलिस ने अवैध नशा के कारोबार भी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने कुसुमपुर नहर रोड में छापेमारी की और रुकमनी देवी और लोशी देवी नमक दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 8 ग्राम स्मैक और लगभग 46 हजार रूपये बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हथियार और नशा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश के नेतृत्व में हर क्षेत्र में हो रहा है विकास, सिर्फ सड़क या सिंचाई ही नहीं हो रही है बुनियादी तरक्की
पटना से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट