darsh news

झोपड़पट्टी से चल रहा था नशा का कारोबार, पुलिस ने जब की छानबीन तो खुली रह गई आंखें...

झोपड़पट्टी से चल रहा था नशा का कारोबार, पुलिस ने जब की छानबीन तो खुली रह गई आंखें...

Drug trade was being run from the slum
झोपड़पट्टी से चल रहा था नशा का कारोबार, पुलिस ने जब की छानबीन तो खुली रह गई आंखें...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों विधानसभा चुनाव और नशाबंदी के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। राजधानी की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित झोपड़पट्टी में नशा का कारोबार किया जा रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जहाँ से 102 नशे की सुई और करीब 5 हजार लीटर देशी शराब बरामद करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर पटना सिटी निवासी ब्रजेश कुमार के यहां छापेमारी की गई। 

पटना सिटी में छापेमारी के दौरान नशे की करीब 400 सुई और करीब 4 लाख 38 हजार रूपये बरामद किये गए। गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ के आधार पर दुबारा कंकड़बाग कॉलोनी में छापेमारी की गई जहाँ से पुलिस ने नशे की करीब 14 हजार नौ सौ सुई, और 76 नशे का टेबलेट बरामद किया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में लोगों ने बताया कि अलग अलग राज्यों से कुरियर के माध्यम से नशे की दवाइयां मंगाई जाती थी और ब्रजेश कुमार उसका डिस्ट्रीब्यूशन करता था। पुलिस फ़िलहाल पुरे गैंग का पता लगाने में जुटी हुई है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि पूरी कार्रवाई में पुलिस ने अब तक 15 हजार से अधिक नशीली इंजेक्शन और 76 हजार से अधिक प्रतिबंधित टेबलेट बरामद किया गया है। 

यह भी पढ़ें    -    नालंदा में कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, इस नेता ने कह दिया 'करेंगे शिकायत..'

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से कुछ का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। हमलोग अब कंपनी से भी संपर्क कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह दवाइयां किसे भेजी गई थी क्योंकि बिना डॉक्टर की सलाह और पुर्जा के इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है। इन लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह गैंग बड़े स्तर पर पटना में नशे का कारोबार किया जा रहा है। एसएसपी ने आमलोगों से भी अपील की कि इस तरह की जानकारी अगर आपके पास है तो आपलोग भी जानकारी दें पुलिस आपकी पहचान गुप्त रख कार्रवाई करेगी। 

यह भी पढ़ें    -    महागठबंधन में दरार है बरकरार, इतने सीटों पर आमने सामने होंगे गठबंधन के उम्मीदवार...


Scan and join

darsh news whats app qr