darsh news

राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से दस फीट धंसी सड़क, 3 वर्ष पहले बनी सड़क पर दो गाड़ियां भी...

राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से दस फीट धंसी सड़क, 3 वर्ष पहले बनी सड़क पर दो गाड़ियां भी...

Due to heavy rains, the road in the capital Patna caved in t
राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से दस फीट धंसी सड़क, 3 वर्ष पहले बनी सड़क पर दो गाड़ियां भी... - फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में शनिवार को भारी बारिश के बाद स्थिति काफी खराब हो गई। एक तरफ भारी बारिश की वजह से जगह जगह सड़कों पर और गलियों में जलजमाव की स्थिति बनी रही तो दूसरी तरफ राजधानी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। राजधानी में सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से मीठापुर सब्जी मंडी के समीप 3 वर्ष पहले बनी सड़क करीब 10 फीट धंस गई। इस दौरान दो गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गई और गड्ढे में गिर गई।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को घेर कर यातायात रोक दिया और राहत कार्य शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पहले भी जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसमें जलजमाव, नदियों का उफान और वज्रपात की घटनाएं शामिल हैं। मौसम विभाग की तरफ से भी बिहार के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है। पटना समेत कई इलाकों में वज्रपात का खतरा भी बताया गया है। 

Scan and join

darsh news whats app qr