एक आदेश से 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी खत्म,वेतन भी लौटाना होगा,जानें किसने दिया ये आदेश..
BREAKING NEWS:- बड़ी खबर सरकारी शिक्षकों को लेकर है.एक आदेश से 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी चली गयी है और इन सभी को वेतन मद की राशी लौटानी होगी.इस आदेश से 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों के साथ ही उनके परिवार में हड़कंप मच गया है.इस आदेश से ममता बनर्जी सरकार को जोरदार झटका लगा है.
बताते चलें कि 25 हजार से ज्यादा नौकरी को खत्म करने का आदेश कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया है.कोर्ट ने 2016 के बाद भर्ती हुए शिक्षकों को हटाने का फैसला दिया है और इन सभी शिक्षकों को 6 हफ्ते में वेतन वापस करने का आदेश दिया है।
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने 2016 में 9वीं से 12वीं और समूह सी और डी तक की नियुक्तियां की थी.इसमें अनियमितता की शिकायत मिली थी और इसको लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में शिकायत की गई थी.इस शिकायत के बाद कोर्ट ने सुनवाई शुरू की थी.सरकार ने भी अपना पक्ष रखा था पर हाईकोर्ट ने इस भर्ती में अनियमितता की शिकायत को सही पाया और पूरी भर्ती ही रद्द कर दी.इससे करीब 25 हजार शिक्षकों पर आफत आ गयी है.इनकी नौकरी तो जा ही रही है.इसके साथ ही वेतन मद में मिली राशी भी वापस करनी होगी.