दुलारचंद यादव हत्याकांड: इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल, भारी सुरक्षा के बीच शव...
दुलारचंद यादव हत्याकांड: इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल, भारी सुरक्षा के बीच शव...
 
                        पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के महासमर के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र में खुनी खेल से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई। दुलारचंद यादव की हत्या से परिजन समेत उनके समर्थकों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने बाहुबली पूर्व विधायक एवं जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। लोगों की मांग है कि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। हालांकि दूसरी तरफ अनंत सिंह ने राजद प्रत्याशी वीना देवी के पति एवं पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह पर हत्या की साजिश और हत्या करवाने की बात कही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं मृतक दुलारचंद यादव के पोते के बयान पर भदौर थाना में अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। काफी मान मनौव्वल के बाद शुक्रवार को दुलारचंद यादव के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए जिसके बाद उनका शव भारी सुरक्षा के बीच बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया और वहां भारी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई। इस दौरान राजद प्रत्याशी वीना देवी भी ट्रैक्टर पर सवार हो कर अस्पताल तक पहुंची। घटना के बाद से पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों के बीच भिड़ंत होने की बात कही जा रही है। हालांकि अनंत सिंह ने इस मामले में कहा था कि उनकी गाड़ियों पर पियूष प्रियदर्शी के समर्थकों ने हमला किया था और मृतक दुलारचंद यादव ने पहले हाथ चलाया था। अनंत सिंह ने कहा है कि दुलारचंद यादव अपनी पूरी तैयारी के साथ मेरे ऊपर हमला करने की फ़िराक में था लेकिन भीड़ देख मैं निकल गया था और उन लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर हमारी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अनंत सिंह ने हत्या की साजिश का आरोप सूरजभान सिंह पर लगाया है।
 
                     
                                    