darsh news

दनियावां में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत... 6 घायल

पटना के दनियावां में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत पटना रेफर किया गया है।

Duniyavan me bhishan sadak hadsa : Truck ne auto me maari zo
दनियावां में भीषण सड़क हादसा- फोटो : Google Image

Patna : राजधानी पटना जिले के दनियावां में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल पटना रेफर किया गया है। हादसा उस समय हुआ जब हिलसा के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। आपको बता दें कि, रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ऑटो के परखच्चे उड़ गए।


वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत खलासी फरार हो गया। बता दें कि, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।


मृतकों में संजू देवी, पति राजेंद्र प्रसाद, दीपिका पासवान, पति धनंजय पासवान, कुसुम देवी, पति चंद्रमौली पांडेय, चालक चंदन कुमार, कंचन पांडेय, पिता परशुराम पांडेय, बीरेंद्र राउत की पत्नी, शंभू राम की पत्नी, विकास राम की पत्नी शामिल है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Weather News: बिहार के इन 4 जिलों में बारिश आज मचाएगी तबाही, 25 अगस्त तक मानसून... https://darsh.news/news/Bihar-Weather-News-Bihar-ke-in-4-zilon-mein-baarish-aaj-machayegi-tabahi-25-August-tak-mausoon-887029


Scan and join

darsh news whats app qr