darsh news

लालू की लाडली रोहिणी अचार्या के क्षेत्र में मतदान के दौरान, हंगामा,मारपीट और पथराव

During voting in Lalu's beloved daughter Rohini Acharya's co

CHAPRA- बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से है जहां लाल की लाडली रोहिणी आचार्या और बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी के बीच सीधा मुकाबला है. आज इस लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है और इस मतदान के बीच कई जगह से हिंसक झड़क भी हो रही है.

 मिली जानकारी के अनुसार रिविलगंज के सेंगर टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 82,83,84,85,86 पर दोनो दलो के समर्थकों के  झड़प और मारपीट हुई है. इसके बाद पथराव भी हुआ है. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की. वहीं सूचना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

 दोनों दोनों दलों के समर्थक कौन है एक दूसरे पर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया, इसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर हंगामा मारपीट एवं पथराव तक की नौबत आ गई 


 छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr