darsh news

DY. CM सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज, ZERO पर आउट होगी RJD

DY. CM Samrat Chaudhary taunts Lalu Yadav, RJD will be out o

MOTIHARI-इस बार लालू जी का खाता ही नही खुलेगा जनता सब जानती है उन्होने केवल बिहार को लूटने का काम किया है, यह बातें बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा में कही है. वे शिवहर लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण के  घोड़ासहन मैं चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. यहां बीजेपी के साथ ही  जदयू के नेताओं ने  बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने शिवहर से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. 

इस दौरान सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्षो तक मात्र पौने तीन करोड़ लोगो को पक्के मकान दिए लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आपने बनाया लगभग चार करोड़ लोगो को पक्का मकान मिला पहली बार 50% आरक्षण एनडीए की सरकार ने दिया और वे लोग कहते है आरक्षण ख़त्म हो जाएगा जबकि उनके लिए आरक्षण का मतलब उनके परिवार तक के लिए ही है. यह लोग चाहे जितना भी दावा कर ले पर इस बार भी लोकसभा चुनाव में लालू जी और उनकी पार्टी जीरो पर ही आउट होने वाली है. और एनडीए बिहार की सभी 40 सीट जीतने जा रही है.

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr