darsh news

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा बयान

Dycm vijy singha ka bda byan



 उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहां की दोनों राज्यसभा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है 

 आज के भारत बंद में कई पार्टियों के द्वारा समर्थन किए जाने पर उन्होंने कहा कि आज का भारत बंद लोगों ने बुलाया उसका समर्थन किया है यह देश को कमजोर करने की साजिश है अब सवाल यह उठता है कि इस बैंड का समर्थन चिराग पासवान ने भी किया है और चिराग पासवान बीजेपी के साथ केंद्र में है और केंद्र मंत्री हैं तो क्या बड़ा सवाल है कि चिराग पासवान भी राष्ट्र को कमजोर करने के साजिश करने के बाद के साथ मिले हुए हैं 

 उप मुख्यमंत्री विजय  सिन्हा ने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव पर पढ़ाई किया और कहा कि अपराध करने वाले कौन लोग हैं पता कर ले उसके बाद बोले उन्होंने कहा की कार्रवाई भी हो रही है और कार्रवाई आगे भी होगी

Scan and join

darsh news whats app qr