darsh news

सुबह सुबह हिली दिल्ली, इस तीव्रता के साथ आई भूकंप ने....

earthquack in delhi

नई दिल्ली: सोमवार की अहले सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किये गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से किसी खास नुकसान की आशंका नहीं है। बताया जा रहा है कि सुबह 08:44 बजे धरती हिली जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली में था।

यह भी पढ़ें     -     नितिन ही बनेंगे BJP के 'नबीन' बॉस, PM मोदी बनेंगे प्रस्तावक साथ ही...

जानकारी के अनुसार जमीन से पांच किलोमीटर नीचे हुई हलचल की वजह से दिल्ली में 2.8 की तीव्रता वाली भूकंप आई। बहुत ही अधिक निम्न तीव्रता की भूकंप की वजह से किसी तरह की नुकसान की आशंका नहीं होती है। बता दें कि दिल्ली लाई सिस्मिक जोन IV में आता है जहां भूकंप की अधिक संभावना होती है। बीते साल फरवरी में भी दिल्ली में 4.0 तीव्रता वाली भूकंप आई थी जिसका केंद्र धौला कुआं के समीप था।

यह भी पढ़ें     -     ऑपरेशन सिंदूर में हुई बर्बादी के बावजूद बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार देखे जा रहे...


Scan and join

darsh news whats app qr