darsh news

ECR के GM ने गया समेत कई स्टेशन का किया निरीक्षण

ECR's GM inspected several stations including Gaya

DESK:-पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक(GM) तरूण प्रकाश द्वारा आज विभिन्न स्टेशनों का गहन निरीक्षण कर यात्री सुविधा एव संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए.

 इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम गया स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक ने गया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, बुकिंग/रिजर्वेशन काऊन्टर, प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टॉल, पैदल ऊपरगामी पुल, पैनल रूम सहित यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया । महाप्रबंधक द्वारा यहां जारी रेल विकास से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया । 

इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा धनबाद मंडल के हजारीबाग टाउन स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया । महाप्रबंधक ने यहां पैनल रूम, साफ-सफाई सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक द्वारा बानाडाग कोल साइडिंग का भी निरीक्षण किया ।


निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मुख्यालय से प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (दक्षिण) एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा भी निरीक्षण में उपस्थित रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr