darsh news

ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

Ed ne jnmin ke badle naukri mamle me rauj avenyu Cort me  ch

ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया ED ने अमित कात्याल समेत 7 लोगो को आरोपी बनाया ED ने चार्जशीट में रावड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, ह्रदयानंद चौधरी को भी आरोपी बनाया,ED ने बताया कि इन चार लोगो को गिरफ्तार नहीं किया है, ED ने कोर्ट को बताया कि मामले में जांच जारी है, आगे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी ED ने कोर्ट को बताया कि मामले में 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल किया राउज़ एवेन्यू कोर्ट 16 जनवरी को चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगा

Scan and join

darsh news whats app qr