darsh news

सीतामढ़ी में जादू-टोना के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या

Elderly man murdered in Sitamarhi due to black magic

Sitamarhi - जादू टोना के चक्कर में सीतामढ़ी में बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. इसके बाद इलाक़े में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

घटना रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची । पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल  भेज दिया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है। मृतक के चचेरे भाई और अन्य परिजनों ने गांव के ही दो तीन लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान बघाड़ी गांव निवासी जिया लाल मुखिया के 55 वर्षीय पुत्र जानकी मुखिया के रुप में हुई है । मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि गांव के ही ज्ञानी के पुत्र शिवम का आरोप है कि चूलहाई भगत ने उसकी माता के उपर जादू कर दिया है।इसी गुस्से में शिवम बीती रात चूलहायी भगत को ढूंढते हुए जानकी मुखिया के घर आ पहुंचा जहां पर उसने चूलहाई भगत के साथ गाली गलौज करना शुरु किया। गाली गलौज का विरोध करने पर शिवम और उसका पिता ज्ञानी जानकी मुखिया को पकड़ कर कहीं दूर अंधेरे में ले गया। सुबह जानकी मुखिया का शव बरामद किया गया।



 सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr