darsh news

चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी की अंतिम मतदाता सूची, अब इतने लोगों का नाम है शामिल...

चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी की अंतिम मतदाता सूची, अब इतने लोगों का नाम है शामिल...

Election Commission releases final voter list after SIR
चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी की अंतिम मतदाता सूची, अब इतने लोगों का नाम है शामिल...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार चुनाव से पहले जबरदस्त हंगामे के बीच निर्वाचन आयोग द्वारा कराये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। अंतिम मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही बिःर विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे। बता दें कि निर्वाचन आयोग के द्वारा 24 जून को SIR का आदेश जारी किया गया था जिसके बाद 7.89 करोड़ मतदाताओं का वेरिफिकेशन किया गया जिसमें करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में हटा दिया गया था जिसमें 7.24 करोड़ मतदाताओं के नाम थे। हालांकि चुनाव आयोग ने 30 अगस्त से 30 सितंबर तक दावे और आपत्तियां मांगी थी जिसके बाद अब आज अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है। अब जानकारी मिल रही है कि ड्राफ्ट सूची में करीब 21.53 लाख मतदाओं के नाम जोड़े गए हैं जिसके बाद अब अंतिम सूची में मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ के करीब हो गया है। 

यह भी पढ़ें   -         पवन सिंह की हो गई भाजपा में वापसी, पहले उपेंद्र कुशवाहा फिर गृह मंत्री से की मुलाकात...

मतदाता सूची में 14 लाख नए नामों में करीब 10 लाख मतदाता वैसे हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष है जबकि करीब 4 लाख मतदाताओं की उम्र 25 वर्ष से अधिक है जिनका नाम किसी कारण से पहले नहीं जोड़ा गया था। बता दें कि SIR में मतदाताओं के नाम हटाने के बाद 36475 दावे नाम जोड़ने और 2.17 लाख दावे नाम हटाने के लिए चुनाव आयोग के पास आया था। अंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए लिंक भी जारी कर दिया है। मतदाता https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर क्लिक कर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें   -         विधानसभा चुनाव से पहले मिटी दूरियां, पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का पैर छू लिया आशीर्वाद...


Scan and join

darsh news whats app qr