तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग का दो टूक जवाब, दिया हर सवाल का जवाब...
तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग का दो टूक जवाब, दिया हर सवाल का जवाब...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर विभिन्न तरह के आरोप लगा रहा है। अब चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि पहले मतदान के तुरंत बाद महिला और पुरुष महिला मतदाताओं की संख्या जारी कर दी जाती थी लेकिन इस बार भाजपा के इशारों पर चुनाव आयोग अब तक आंकड़ा जारी नहीं किया है। तेजस्वी के इस आरोप को लेकर अब चुनाव आयोग ने दो टूक जवाब दिया है। मामले में चुनाव आयोग ने सीधे सीधे जवाब दिया है कि महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या फाइनल वोटर टर्नआउट में ही दिया जाता है और इस बार भी दूसरे चरण के मतदान के बाद जारी किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - दिल्ली धमाका के बाद बिहार समेत देश के कई शहरों में हाई अलर्ट, बढाई गई सतर्कता...
वहीं तेजस्वी भाजपा या NDA शासित राज्यों से अधिकांश संख्या में पुलिस फ़ोर्स मंगाए जाने के सवाल पर चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए करीब 80 प्रतिशत पुलिस फ़ोर्स केन्द्रीय बालों की थी जबकि मात्र 20 प्रतिशत पुलिस बल अन्य राज्यों से उपलब्धता के आधार पर मंगाए गए थे। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड, तेलंगाना, केरल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कर्णाटक समेत 24 राज्यों से पुलिस फ़ोर्स मंगाए गए थे। वहीं चुनाव के लिए सिर्फ सत्ताधारी राज्यों के पुलिस आब्जर्वर की तैनाती को लेकर भी निर्वाचन आयोग ने कहा कि सभी राज्यों के अधिकारियों को आब्जर्वर का कमान सौंपा गया था। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी बंद होने के आरोप पर चुनाव आयोग ने कहा कि सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी निर्बाध रूप से चल रहे हैं। कुछ जगहों पर अगर कुछ शिकायतें आई हैं तो उसका अविलंब निष्पादन किया गया है।
यह भी पढ़ें - BIG BREAKING: दिल्ली में एक कार में हुआ धमाका, 9 की मौत कई जख्मी...