बिहार से चुनाव आयोग शुरू करेगा यह काम, EVM पर उम्मीदवार को पहचानने में नहीं होगी दिक्कत...
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग भी तैयारी में जुटा हुआ है. चुनाव से पहले बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण कराया गया और अब चुनाव आयोग बिहार से करेगा इस पहल की शुरुआत...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अगले महीने चुनाव आयोग घोषणा कर सकता है। बिहार में चुनाव को लेकर एक तरफ राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से तैयार में जुटी हुई हैं तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग और प्रशासन भी जोर शोर से तैयारियां कर रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव में एक नया शुरुआत करने जा रहा है। यह शुरुआत है EVM में उम्मीदवार को पहचानने में दिक्कत को खत्म करना। दरअसल अब ऐसी खबरें आती थी कि एक ही तरह के नाम वाले दो उम्मीदवारों के नाम की वजह से अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते थे और मनपसंद उम्मीदवार के बदले दूसरे उम्मीदवार को वोट डाल देते थे। अब चुनाव आयोग इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए EVM पर उम्मीदवारों का कलर फोटो लगाएगा।
यह भी पढ़ें - NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने किया स्पष्ट, मांझी के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कहा...
इस पहल की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से की जाएगी जो आगे के सभी चुनावों में जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि EVM पर उम्मीदवार का नाम के साथ ही चुनाव चिह्न और उम्मीदवार का कलर फोटो लगाएगा जिससे उम्मीदवार को पहचानने में कन्फ्यूजन न हो। चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार फोटो स्पेस के तीन चौथाई हिस्से में उम्मीदवार का चेहरा होगा ताकि स्पष्ट रूप से पहचाना जा सके। इसके साथ ही EVM पर उम्मीदवार और NOTA का नाम गहरे फॉण्ट में अंकित होगा ताकि लोगों को पढने में दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें - बिहार में 15 दिनों में लगाये जायेंगे साढ़े तीन लाख पौधे, डिप्टी सीएम ने की सेवा पर्व की शुरुआत