darsh news

बिहार में चुनाव के तारीखों की हुई घोषणा, देख लें आपके विधानसभा में कब होगा मतदान...

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. बिहार में दो चरणों में मतदान कराया जायेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार चुनाव की तैयारी पूरी है, देखें पूरी लिस्ट फेज वाइज

Election dates announced in Bihar
बिहार में चुनाव के तारीखों की हुई घोषणा, देख लें आपके विधानसभा में कब होगा मतदान...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पांच वर्षों के बाद बिहार में अब विधानसभा चुनाव आ रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और चुनाव के अपने कर्तव्य को दो चरणों में निभाती है। पहला चरण है मतदाता सूची बनाना और दूसरे चरण में मतदान करवाना। 24 जून से बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। एक जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई और फिर 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि SIR के दौरान लोगों को और राजनीतिक दलों को अपने आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी समय दिया गया और अभी भी अगर मतदाता सूची में कहीं कोई गलती हो तो उसके लिए जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई जा सकती है जबकि अगर किसी का नाम छूट गया होगा तो नामांकन से दस दिन पहले तक जोड़ा जा सकता है। नामांकन खत्म होने के बाद अंतिम मतदाता सूची तैयार होगी और उसी के अधर पर मतदान किया जा सकेगा। अभी मैंने अपनी टीम के साथ बिहार का दौरा किया और उसके आधार निर्णय लिया गया कि आज हम बिहार के चुनाव की तारीखों का एलान करें।

यह भी पढ़ें            -       बिहार में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, आचार संहिता हुआ लागू..., पढ़ें पूरी सूची...

इन तारीखों में होंगे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार का चुनाव दो चरणों में होंगे। 

नोटिफिकेशन: पहले फेज का नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को आएगा जबकि दूसरे का 13 अक्टूबर को। 

नामांकन तिथि: पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर होगी जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर। 

स्क्रूटनी: पहले फेज के लिए नामांकन की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर को होगी जबकि दूसरे फेज के लिए 21 अक्टूबर को

नामांकन वापस लेने की तिथि: पहले फेज के लिए 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर

मतदान: पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर को

मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी और चुनाव प्रक्रिया 16 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएगी।

पहले फेज में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे जबकि दूसरे फेज में 122 विधानसभा क्षेत्र में।

पहला फेज

दूसरा फेज

आलमनगर

वाल्मीकि नगर
बिहारीगंजरामनगर (एससी)
सिंहेश्वर (एससी)नरकटियागंज
मधेपुराबगहा
सोनबरसा (एससी)लौरिया
सहरसानौतन
सिमरी बख्तियारपुरचनपटिया
महिषीबेतिया
कुशेश्वर स्थान (एससी)सिकटा
गौरा बौरामरक्सौल
बेनीपुरसुगौली
अलीनगरनरकटिया
दरभंगा ग्रामीणहरसिद्धि (एससी)
दरभंगागोविन्दगंज
हायाघाटकेसरिया
बहादुरपुरकल्यानपुर
केओटीपिपरा
जालेमधुबन
गायघाटमोतिहारी
औराईचिरैया
मीनापुरढाका
बोचहा (एससी)शिवहर
सकरा (एससी)रिगा
कुढ़नीबथनाहा (एससी)
मुजफ्फरपुरपरिहार
कांटीसुरसंड
बरुराजबाजपट्टी
पारूसीतामढ़ी
साहेबगंजरुन्नीसैदपुर
बैकुंठपुरबेलसंड
बरौलीहरलाखी
गोपालगंजबेनीपट्टी
कुचायकोटखजौली
भोरे (एससी)बाबूबरही
हथुआबिस्फी
सिवानमधुबनी
जीरादेईराजनगर (एससी)
दरौली (एससी)झंझारपुर
रघुनाथपुरफुलपरास
दरौंदालौकहा
बरहियानिर्मली
गोरियाकोठीपिपरा
महाराजगंजसुपौल
एकमात्रिवेणीगंज (एससी)
मांझीछातापुर
बनियापुररानीगंज (एससी)
तरैयाफारबिसगंज
मढ़ौराअररिया
छपराजोकीहाट
गरखा (एससी) सिकटी
अमनौरबहादुरगंज
परसा ठाकुरगंज
सोनपुरकिशनगंज
हाजीपुरकोचाधामन
लालगंजअमौर
वैशालीबैसी
महुआक़स्बा
राजा पाकर (एससी)बनमनखी (एससी)
राघोपुररुपौली
महनारधमदाहा
पातेपुर (एससी)पूर्णिया
कल्यानपुर (एससी)कटिहार
वारिसनगरकदवा
समस्तीपुरबलरामपुर
उजियारपुरप्राणपुर
मोरवामनिहारी (एसटी)
सरायरंजनबरारी
मोहिउद्दीननगरकोढ़ा (एससी)
बिभूतिपुरबिहपुर
रोसड़ा (एससी)गोपालपुर
हसनपुरपीरपैंती (एससी)
चेरियाबरियारपुरकहलगांव
बछवाड़ाभागलपुर
तेघड़ासुल्तानगंज
मटिहानीनाथनगर
साहेबपुर कमालअमरपुर
बेगूसरायधोरैया (एससी)
बखरी (एससी)बांका
अलौली (एससी)कटोरिया (एसटी)
खगड़ियाबेलहर
बेल्दौड़रामगढ
परबत्तामोहनिया (एससी)
तारापुरभभुआ
मुंगेरचैनपुर
जमालपुरचेनारी (एससी)
सूर्यगढ़ासासाराम
लखीसरायकरगहर
शेखपुरादिनारा
बरबीघानोखा
अस्थावांडेहरी
बिहारशरीफकारकाट
राजगीर (एससी)अरवल
इस्लामपुरकुर्था
हिलसाजहानाबाद
नालंदाघोसी
हरनौतमखदुमपुर (एससी)
मोकामागोह
बाढ़ओबरा
बख्तियारपुरनबीनगर
दीघाकुटुन्बा (एससी)
बांकीपुरऔरंगाबाद
कुम्हराररफीगंज
पटना साहिबगुरुआ
फतुहाशेरघाटी
दानापुरइमामगंज (एससी)
मनेरबाराचट्टी (एससी)
फुलवारी (एससी)बोधगया
मसौढ़ी (एससी)गया टाउन
पालीगंजटिकारी
बिक्रमबेलागंज
संदेशअतरी
बरहारावजीरगंज
आरारजौली (एससी)
अगिआंव (एससी)हिसुआ
तरारीनवादा
जगदीशपुरगोविंदपुर
शाहपुरवारसलीगंज
ब्रह्मपुरजमुई
बक्सरझाझा
डुमरांवचकाई
राजपुर (एससी)नरपतगंज

सिकंदरा


Scan and join

darsh news whats app qr