इस दिन के बाद बिहार में कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा, निर्वाचन आयोग के इस पत्र ने बढ़ा दी है सरगर्मी...
इस दिन के बाद बिहार में कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा, निर्वाचन आयोग के इस पत्र ने बढ़ा दी है सरगर्मी...

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच अफरातफरी का माहौल है। सभी राजनीतिक दल लगातार अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ ही आमलोग भी लगातार अंदेशा जता रहे हैं कि अक्टूबर में किसी भी दिन चुनाव की घोषणा की जा सकती है। अब इस मामले में चुनाव आयोग के एक पत्र ने हलचल बढ़ा दी है। हालांकि यह पत्र बिहार के मुख्य सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों को लिखा गया है लेकिन यह राजनीतिक जगत में भी हलचल बढ़ाने के लिए काफी है। निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार यह स्पष्ट होता दिख रहा है कि 6 अक्टूबर के बाद बिहार में कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है। सूचना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त भी 6 अक्टूबर के बाद बिहार दौरा पर आने वाले हैं जिसके बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - गंदगी और गड्ढों वाला बिहार अब रच रहा नया कीर्तिमान, मेट्रो की रफ्तार से दौड़ेगा पटना...
दरअसल चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी अपर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, प्रधान सचिव, सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्षों को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि चुनाव की घोषणा अब कभी भी की जा सकती है। ऐसे में चुनावी तैयारी दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों और कर्मियों का ट्रान्सफर पोस्टिंग 5 अक्टूबर से पहले पूर्ण कर निर्वाचन आयोग को सूची सौंप दी जाये। इसके साथ ही अब कोई भी ट्रान्सफर पोस्टिंग की जानकारी निर्वाचन आयोग को जरुर दी जाये। निर्वाचन आयोग के इस पत्र के बाद राजनीतिक महकमे समेत प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है और इसका कारण है कि बिहार में कभी भी चुनाव की घोषणा की जा सकती है। हालाँकि बिहार में चुनावी बिगुल काफी पहले से बज चुका है और राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार और सीट चयन पर जोर शोर से मंथन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - पटना एयरपोर्ट पर दिखेगी बिहार की कला और परंपरा, कदम रखते ही यात्री देखेंगे बिहार की शिल्प संस्कृति