darsh news

बिजली विभाग के अभियंता के पास आय से अधिक संपत्ति, EOU की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर की छापेमारी...

बिजली विभाग के अभियंता के पास आय से अधिक संपत्ति, EOU की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर की छापेमारी...

Electricity department engineer has assets disproportionate
बिजली विभाग के अभियंता के पास आय से अधिक संपत्ति, EOU की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर की छापेमारी...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों की सामत आई हुई है। निगरानी और EOU की टीम लगातार ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मियों की कुंडली खंगालने में लगी हुई है। इसी कड़ी में बिहार EOU की टीम ने बुधवार को एक बिजली विभाग के एक भ्रष्ट अभियंता के राजधानी पटना समेत कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। EOU की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है जिसमें आरोपों की पुष्टि भी हुई है। बिहार EOU की टीम ने समस्तीपुर में पदस्थापित नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अभियंता के समस्तीपुर, पटना, सिवान समेत अन्य कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। 

यह भी पढ़ें    -     STET और TRE-4 अभ्यर्थियों के बाद अब उर्दू TET के अभ्यर्थी CM आवास का घेराव करने, पुलिस ने भेज दिया...

बताया जा रहा है कि भ्रष्ट अभियंता विवेकानंद राय के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ रूपये से अधिक अवैध संपत्ति के सुबूत EOU के हाथ लगा है। फ़िलहाल छापेमारी कर रही टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और बरामद दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि अब तक अभियंता के घोषित संपत्ति से करीब 78 प्रतिशत अधिक संपत्ति बरामद की जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें    -     PM के मित्र की मित्रता का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश, CWC की बैठक में केंद्र की...


Scan and join

darsh news whats app qr