मुजफ्फरपुर में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़, 3 का किया एनकाउंटर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के सिवाईपट्टी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 3 अपराधियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें डेविड समेत 3 अपराधियों को गोली लगी और उनकी मौत हो गई. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया.
डेविड और अन्य अपराधियों के बारे में बताया जा रहा है कि उन सभी की कई घटनाओं में संलिप्तता थी. माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूट के वारदात को अंजाम दिया था तो वहीं गल्ला व्यवसाई की हत्या भी कर दी थी. इसी क्रम में लूट का खुलासा करने के बाद पुलिस की मुठभेड़ अपराधियों के साथ हो गई, जिसमें डेविड के साथ 2 अन्य अपराधी मारे गए. इस मौके पर सिवाईपट्टी थानेदार मौजूद थे तो वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी राकेश कुमार सिवाईपट्टी के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हो गयें.